बिहारशरीफ, अप्रैल 25 -- चेबाड़ा, निज संवाददाता। 10 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी जिसके कारण पिडित परिवार में नाराज़गी है । पुलिस कार्रवाई में आनाकानी कर रही है । जिसके कारण आरोपी खुले आम घुम रहे हैं ।बता दें की 10 दिन पहले पिन्टु गोस्वामी के घर के निकट कुछ बदमाशों के द्वारा गांजा पीने और गंन्दी गंन्दी बातें कर रहा था ।जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने पिन्टु गोस्वामी को लोहे का हथियार पंजा और फाइटर से मारपीट कर अधमरा कर दिया था । जिसमें पिन्टु गोस्वामी में थाने में एफआईआर कराई थी जिसमें आरजू सहित दो लोगों को अभियुक्त बनाया गया था । थानाध्यक्ष देव कुमार ने कहा छापेमारी किया जा रहा है । आरोपी घर से फरार है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...