बरेली, फरवरी 18 -- नवाबगंज। पुलिस कर्मी से धक्का मुक्की करने वाले दबंग को सोमवार को पुलिस ने पकड़ लिया। गरगईया गांव के परचून दुकानदार का रविवार को गांव की ही किशोरी से रुपयों के लेनेदेन को लेकर विवाद हो गया था। किशोरी की शिकायत पर डायल 112 पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। पीआरबी के कांस्टेबल ने दोनों को थाने चलने को कहा तो गुस्साए दुकानदार ने धक्कामुक्की की। वह जमीन पर गिर गया। सूचना पर थाना पुलिस पहुंची तो दबंग मौके से फरार हो गया। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...