रुद्रपुर, मई 16 -- रुद्रपुर। आवास विकास निवासी चिमन लाल कामरा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 13 मई की शाम वह स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में अग्रसेन चौक के पास बाइक सवार दो युवकों ने उनको रोक दिया। खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए गले में पहनी सोने की चैन उतरवा दी। उन्होंने चैन को एक कागज में लपेटकर वापस कर दी। आरोप है कि जब घर आकर कागज खोला तो उसने चैन की जगए एक नकली अंगूठी थी। वहीं कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...