कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर, संवाददाता। न्यायालय के एक कर्मचारी ने पुलिस कर्मी पर वर्दी का रौब दिखाकर 9.70 लाख रुपये की अवैध वसूली करने का आरोप लगाया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल से की। जिनके आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू की। पीड़ित अमजद अंसारी के अनुसार कुछ समय पहले सुमित कुमार नाम का एक पुलिस कर्मी न्यायालय में सुरक्षा प्रभारी के रूप में आया था। इस दौरान उसने उच्चाधिकारियों से संबंधों का हवाला देकर दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरोपित ने बहाने से अपने और अन्य खातों में 9.70 लाख रुपये जमा करवाये। जिसके एवज ने उन्हें जो चेक दी गई। उनके भुगतान पर बैंक में रोक लगवा दी। उन्होंने रुपये की मांग की तो आरोपित उन पर साथियों के साथ मिलकर दबाव बनाने के साथ धमका रहा है। कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश पांडेय ने बताया ...