मधुबनी, सितम्बर 27 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। थाना परिसर में शुक्रवार को पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट करने सभी पांच आरोपी को शनिवार को जेल भेजा गया। गिरफ्तार आरोपियों में उपेंद्र चौधरी, राघवेंद्र चौधरी, बिंदेश्वर चौधरी, भरत कुमार चौधरी और राजकुमार चौधरी शामिल हैं। पुलिस अधिकारी भारती का आरोप है कि बरामद अपहृता को छुड़ा ले जाने के लिए आरोपी ने उन लोगों के साथ सीरिसता और बैरक में घटना को अंजाम दिया। जबकि, महिला पुलिस अधिकारी नेहा कुमारी ने सरेआम पीड़ित परिजन के साथ मारपीट किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...