रुद्रपुर, अप्रैल 27 -- रुद्रपुर। निजी स्कूल बस चालक ने एक पुलिस कर्मी पर मारपीट कर उसका हाथ फ्रेक्चर करने का आरोप लगाया है। रविवार को पीड़ित ने सिडकुल चौकी पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। फुलसुंगी वार्ड-1 एक निवासी शिवम बाला पुत्र सुरेश बाला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह रुद्रपुर के एक जेसीज स्कूल का बस चालक है। 24 अप्रैल की शाम करीब साढ़े चार बजे वह स्कूल बस को लेकर भूरारानी से रुद्रपुर लौट रहा था। इस दौरान सिंह कालोनी रेलवे फाटक के पास एक पुलिस कर्मी ने उसकी बस को साइड लगाने को कहा था। आरोप है कि इसके बाद पुलिस कर्मी उससे गाली गलौज करने लगा। आरोप है कि इसका विरोध करने पर उसने लाठी से मारपीट शुरू कर दी। इसमें उसका हाथ फ्रेक्चर हो गया। सिडकुल चौकी प्रभारी गणेश भट्ट ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही...