अलीगढ़, नवम्बर 9 -- पुलिस कर्मी पति के खिलाफ पत्नी ने लिखाया मुकदमा n पत्नी ने पुलिसकर्मी पति पर दूसरी महिला से संबंध होने का लगाया आरोप n शराब पीकर जान से मारने की नीयत से करता है मारपीट हरदुआगंज, संवाददाता। बुलंदशहर जनपद की महिला ने तालानगरी स्थित अग्नि शमन कार्यालय में तैनात पति के विरुद्ध घरेलू हिंसा कर जान का खतरा बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी के निर्देश पर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है। बुलंदशहर जनपद के मुरसाना थाना क्षेत्र की महिला सुमनेश ने दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप लगाया है कि उसका पति कौशल गिरी अलीगढ़ के अग्नि शमन केन्द्र में तैनात है, जोकि उसका शारीरिक और आर्थिक शोषण कर रहा है। आरोप है कि शराब पीकर जान से मारने की नीयत से मारपीट करता है। महिला ने अपनी व बच्चों की जान का खतरा बताते हुए आरोप लगाया ...