रुद्रप्रयाग, जुलाई 1 -- केदारनाथ धाम में दर्शनों पर आ रहे यात्रियों की पुलिस लगातार सेवा कर रही है। ऐसे यात्री जो स्वास्थ्य की किसी परेशानी से जूझ रहे हैं उन्हें पुलिस के जवान न केवल उनकी मदद कर रहे हैं बल्कि उन्हें मानवता का परिचय देकर हौसला दे रहे हैं। मंगलवार को केदारनाथ धाम में इन्दौर, बड़वानी, मध्यप्रदेश से दर्शनों को आई श्रद्धालु अर्चना जसवाल दोनों पैर से पैरालाइसिस होने के कारण चलने में असमर्थ थी। वहां से गुजर रहे पुलिस के फायरमैन चन्द्रमोहन की नजर जब उन पर पड़ी तो वे तत्काल उनके पास पहुंचे और मदद को हाथ बढ़ाए। महिला यात्री की समस्या को समझते हुए उनके द्वारा मानवता का परिचय देकर श्रद्धालु अर्चना जसवाल को हौंसला दिया गया। उन्हें अपनी पीठ पर बैठाकर केदारनाथ मंदिर में बाबा केदार के सुगम दर्शन करवाए गए। जिस पर पुलिस कर्मी की मानवता को ...