बदायूं, मार्च 6 -- पुलिस विभाग ने अपने दिवंगत पुलिस कर्मी के परिवार को 75 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। यह सहायता राशि पुलिस सैलरी पैकेज के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा उपलब्ध कराई गई। पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी अजीत कुमार की अवकाश के दौरान असामयिक मृत्यु हो गई थी। उनकी मृत्यु के बाद पुलिस विभाग ने उनके परिवार की आर्थिक सहायता के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर बीमा राशि प्रदान की। बुधवार को एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह और बैंक ऑफ बड़ौदा, मुख्य शाखा बदायूं के मुख्य प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मृतक आरक्षी के पिता कमल और माता सुमन को 75 लाख रुपये का चेक सौंपा। इस मौके पर एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने परिवार को सांत्वना दी और आश्वस्त किया कि पुलिस विभाग हर संभव सहायता के लिए उनके साथ खड़ा रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...