लखनऊ, अगस्त 11 -- बेखौफ चोरों ने पुलिस कर्मी सहित तीन घरों व एक दुकान से नकदी, जेवर, लैपटॉप सहित लाखों का माल पार कर दिया। संबंधित थानों की पुलिस ने जांच पड़ताल व कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरें भी चेक कर रही है। चिनहट थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी नंदपुर सरायशेख निवासी जाकिर हुसैन महोबा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गोपनीय सहायक हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके घर से चोरों ने लाखों के गहने, बर्तन, कपड़े आदि चोरी कर लिया। पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखकर उन्हें जानकारी दी। तब वह घर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जिसमें कुछ संदिग्ध लोगों की पहचान की है। इसके अलावा बीबीडी थाना क्षेत्र के मेहौरा तकिया गांव निवासी आदित्य वर्मा बताया कि 10 अगस्त की...