महाराजगंज, अगस्त 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज के आलमाइटी पब्लिक इंटर कॉलेज में छात्राओं ने पुलिसकर्मियों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी रक्षा, सुरक्षा और सम्मान के संकल्प को मजबूत किया। इसी अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें सिद्धांत प्रथम, श्रेया द्वितीय और दीपिका तृतीय रहीं। जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल में छात्राओं ने सहपाठियों को राखी बांधी, उपहार व पौधे भेंट किए और राखी मेकिंग व काव्य पाठ प्रतियोगिता हुई। खनुआ संवाद के अनुसार सीमा सुरक्षा बल के जवानों के बीच भी राखी उत्सव मनाया गया। 66वीं वाहिनी के दोमुहानाघाट मुख्यालय में सीमा जागरण मंच व राम परमहंस बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने जवानों को राखी बांधकर भाईचारे का संदेश दिया। कोठीभार संवाद के अनुसार स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल सिसवा की छात्राएं निचलौल क्षेत्र के झुलनीपुर ...