सीतामढ़ी, दिसम्बर 16 -- चकमेहसी। चकमेहसी पुलिस ने एएसआई राजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में छापेमारी कर थाना क्षेत्र के शिवनगर से बदसलूकी करने एवं पुलिस गाड़ी को घेरकर पुलिस को भय दिखाने के आरोपी को उसके घर से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिवनगर निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है। बीते 13 दिसंबर को सैदपुर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान गिरफ्तार आरोपी की बाइक को रोककर कागजात की मांग की गई। उक्त युवक ने गाड़ी का कागजात नहीं दिया और अपने भाई को बुलाकर पुलिस से बदसलूकी करने लगा। इसके बाद पुलिस बाइक जब्त कर थाने ले गयी। उक्त दोनों भाई पुलिस कर्मी से गाड़ी छोड़ने के लिये दवाब बनाने लगे। साथ ही गाली गलौज करने एवं धमकी देने के साथ मारपीट पर उतारू हो गए और पुलिस के वाहन में आग लगाने की धमकी देने लगे। हालाकि बाद में पुलि...