कुशीनगर, अगस्त 25 -- कुशीनगर, हिटी। तरयासुजान थाना क्षेत्र गोपालपुर निवासी ने बकरी चराने के विवाद में रुपये न देने पर पुलिस कर्मियों पर पट्टे से पीटने का आरोप लगाते हुये एसपी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। गोपालपुर निवासी साधु कुशवाहा ने एसपी संतोष कुमार मिश्रा को सौंपे शिकायती पत्र में बताया है कि पिछले सोमवार को पड़ोसी से बकरी चराने के मामले में विवाद हो गया था, जिसको लेकर तहरीर तरयासुजान थाने में सौंपा था। दूसरे दिन मंगलवार को पड़ोसी ने दरवाजे पर पहुंच कर हमारे परिवार से कहासुनी करने लगा। इस दौरान एक पुलिस कर्मी रास्ते से गुजर रहा था, जिसने विवाद को सुलझाने का अथक प्रयास किया मगर मामला नहीं सुलझ पाया। इसकी सूचना थाने पर मिलते ही मौके पर पहुंचे कुछ पुलिसकर्मियों ने थाने लेकर चले गए और 20 हजार रुपये की मांग करने लगे। जब रूपये...