मथुरा, जुलाई 22 -- थाना मगोर्रा में भाई, मां आदि द्वारा लिये गये पैसे न देने और मारपीट कर उससे रुपये छीन लेने न देने की शिकायत लेकर पहुंची महिला ने सुनवाई न होने पर गत दिन हंगामा कर पुलिस कर्मियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। यह वीडियो वायरल हो रहा है। बाद में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर भाई, भाभी व मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं पुलिस ने महिला के खिलाफ भी पुलिसकर्मी पर ईंट लेकर मारने के प्रयास व कार्य सरकार में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सौंख क्षेत्र के गांव जोगीपुरा निवासी महिला का थाना मगोर्रा पर हंगामा करते हुए वीडियो वाइरल हो रहा है। इसमें पीडिता का आरोप है कि उसके भाई, मां और भाभी पर 70 हजार रुपये थे। उनसे रुपये मांगने गयी तो मारपीट कर 20 हजार रुपये लूट लिये। पुलिस ...