एटा, जून 1 -- अलीगंज कोतवाली परिसर में पुलिस कर्मियों को तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू इस्तेमाल न करने की शपथ दिलाई गई। कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी नीतीश गर्ग ने तंबाकू निषेध दिवस पर पुलिस कर्मियों को शपथ ग्रहण कराया। क्षेत्राधिकारी अलीगंज ने तंबाकू उत्पाद सेवन से होने वाली बीमारियों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ जीवन जीने का अधिकार है। प्रभारी निरीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को शपथ भी दिलाई। कोतवाली प्रभारी निर्दोष कुमार सेंगर, उप निरीक्षक सीमा त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज मनीष यादव, एसआई विपिन कुमार, एसआई रामनिवास, एसआई अवधेश दुबे, एसआई हिर्देश दुबे, एसआई अरविंद कुमार, क्राइम इंस्पेक्टर आदि सहित समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...