टिहरी, अक्टूबर 2 -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर इन्हें याद करते हुए पुलिस विभाग के आलाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर एसएसपी आयुष अग्रवाल ने इन महानपुरूषों के कदमों पर चलने की अपील करते हुए विजय दशमी की सभी पुलिस कार्मिकों को शुभकामनायें दी। कार्यक्रम के शुभारंभ पर एसएसपी अग्रवाल ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस मौके पर एसएसपी ने गांधी के सत्य, अहिंसा और स्वच्छता के संदेश तथा शास्त्री जी के जय जवान, जय किसान के नारे की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया। उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों से उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्पित होने को कहा। विजय दशमी के अवसर पर बुराई पर अच...