समस्तीपुर, सितम्बर 24 -- मोरवा। हलई थाना क्षेत्र के बाजीतपुर करनैल पंचायत के चकभेली गांव में हुए मारपीट की घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अनुसंधानकर्ता दरोगा हरि बल्लभ कुमार ने पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसक्रम में कई लोगों का बयान कलम बंद किया गया। निरीक्षण के बाद दारोगा ने बताया कि इस मामले में पीड़ित कैलाश राय के बेटे संजीत कुमार के द्वारा 9 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो टूटी हुई कुर्सियां और लोगों के द्वारा मारपीट किए जाने से संबंधित कई सबूत मिले हैं। इस मामले में कई चश्मदीद लोगों के बयान कलमबंद किए गए हैं। मामला मारपीट और लूटपाट से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। इस मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...