आगरा, अगस्त 2 -- पुलिस लाइन में शुक्रवार को साप्ताहिक परेड हुई। एसपी अंकिता शर्मा ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी अंकिता शर्मा ने परेड का निरीक्षण कर मानसिक, शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए परेड ग्राउण्ड में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की दौड़ लगवाई। साथ ही पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चैक करते हुए अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए सम्पूर्ण ड्रिल कार्रवाई कराई। इसके बाद एसपी ने पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं, पुलिस कैन्टीन का निरीक्षण किया। कर्मचारियों की बीट बुक चेक की। आरक्षी कोमल किशोर की बीट बुक सभी जानकारी अपडेट पाये जाने पर 500 रुपये का नकद इनाम दिया गया। साथ ही नियमित साफ-सफाई व समुचित देखरेख के लिए संबंधित को निर्देश दिए गए। इस दौरान सीओ सहावर शाहिदा नसरीन, प्र...