अंबेडकर नगर, जून 21 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने पुलिस विभाग के कर्मचारियों के शारीरिक, मानसिक तथा बौद्धिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है। पुलिस लाइन परिसर में ही पुलिसकर्मियों के लिए जिम लाइब्रेरी और सैलून की व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि पुलिस कर्मियों के शारीरिक स्वास्थ्य और फिटनेस को बनाए रखने के लिए रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में एक अत्याधुनिक जिम की स्थापना की गई है। इस जिम में आधुनिक व्यायाम उपकरण जैसे ट्रेडमिल, वेट लिफ्टिंग मशीन, डंबल्स और अन्य फिटनेस उपकरण उपलब्ध हैं। यह सुविधा पुलिस कर्मियों को शारीरिक रूप से सक्षम और तनावमुक्त रहने में सहायता प्रदान करेगी, जिससे उनकी कार्यक्षमता में और अधिक निखार आएगा। मानसिक विकास और ज्ञानवर्धन के लिए एक सुसज्जित लाइब्रेरी की स्था...