सहारनपुर, नवम्बर 23 -- सहारनपुर। पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देश पर रविवार को पुलिस लाइन सहारनपुर में पुलिस अधिकारियों के लिए पशु संरक्षण कानूनों पर संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य पशु क्रूरता से जुड़े कानूनों, न्यायालयीय आदेशों और मानव-पशु संघर्ष के मामलों में प्रभावी पुलिसिंग को बढ़ावा देना था। कार्यशाला का संचालन पीपल फॉर एनिमल्स, उत्तराखंड की निदेशक एवं भारतीय पशु कल्याण बोर्ड की मानद प्रतिनिधि रुबीना नितिन अय्यर ने किया। इस प्रशिक्षण सत्र में लगभग 40 पुलिस अधिकारी, जिनमें थाना प्रभारी और करीब दस जांच अधिकारी शामिल रहे। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972, तथा भारतीय न्याय संहिता, 2023 की प्रासंगिक धाराओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही ...