कन्नौज, नवम्बर 17 -- फोटो 18 जेल परिसर में बनी पुलिस चौकी के पास से फरार हुआ बंदी फोटो 19 जिला कारागार अनौगी जलालाबाद, संवाददाता। जेल में दाखिल करने जा रहे पुलिसकर्मियों को चकमा देकर एक आरोपी जेल परिसर से हथकड़ी समेत फरार हो गया। जानकारी मिलते पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। देर रात तक मामला दबा रखा गया और पुलिस आरोपी की तलाश करती रही। आखिरकार जब आरोपी का पता नहीं चला तो उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया। लापरवाही पर एसपी ने आरक्षी को निलंबित कर दिया। जबकि होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए कमांडेंट को सूचित किया गया है। सदर कोतवाली में 31 अगस्त को 15 वर्षीय किशोरी को बहला फुसला कर ले जाने के मामले में महिला ने आरोपी मोहित पुत्र रामचन्द्र निवासी गांव जनखत ठठिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली पुलिस ने 16 नवम्बर को आरोपी मोहित कुमार...