हापुड़, मई 31 -- विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तंबाकू और धूम्रपान के सेवन से मुक्त रहने की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही जनपद के सभी पुलिस थानों में भी शपथ ली गई। जिसका उद्देश्य पुलिसकर्मियों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों से अवगत कराना और समाज में जागरूकता फैलाना था। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों ने न केवल स्वयं तंबाकू और धूम्रपान से दूर रहने का संकल्प लिया, बल्कि अपने परिवार, स्वजन और समुदाय को भी तंबाकू के उपयोग से बचाने के लिए प्रेरित करने का वायदा किया। शपथ समारोह में पुलिसकर्मियों ने एकजुट होकर तंबाकू के दुष्प्रभावों के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प दोहराया...