बाराबंकी, नवम्बर 26 -- बाराबंकी। देशभर में मनाए जा रहे संविधान दिवस के अवसर पर जिले में बुधवार को विभिन्न पुलिस इकाइयों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस कार्यालय परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिस कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। उन्होंने पुलिस बल को भारत को एक लोकतांत्रिक गणराज्य बनाए रखने तथा सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, विश्वास और उपासना की स्वतंत्रता, तथा अवसर की समानता सुनिश्चित कराने के लिए निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पुलिसकर्मी का दायित्व है कि वह संविधान के मूल्यों स्वतंत्रता, समानता, न्याय और बंधुता को अपने आचरण में उतारे तथा राष्ट्र की एकता और अखण...