हापुड़, अक्टूबर 2 -- महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिन पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर पुलिस कर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई । पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कर्मचारियों को उत्साहवर्धन के लिए मिष्ठान का वितरण किया गया । इसके साथ ही पुलिस कर्मियों ने पुलिस लाइन में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने पुलिस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर कर पुलिस कर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा और स्वच्छता की शपथ दिलाई। वहीं जनपद के सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों ने थानों में भी पुलिस ...