नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पुलिस मुख्यालय स्थित आदर्श सभागार में करीब ढाई सौ एसीपी और इंस्पेक्टरों के लिए दूसरा उन्नत प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जांच की गुणवत्ता बढ़ाना, लंबित मामलों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करना और राष्ट्रीय व पुलिस-स्तरीय डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देना था। सत्र में 'अपराध कुंडली' मॉडल पर विस्तृत जानकारी दी गई, जो बायोमेट्रिक-सक्षम प्रोफ़ाइलिंग और केस-लिंकेज प्रणाली के माध्यम से आदतन अपराधियों के नेटवर्क, संबंधित मामलों और उनके आपराधिक इतिहास को तेजी से जोड़ने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से पुलिस 60 से 90 दिनों के भीतर संज्ञेय मामलों का निपटारा कर सकेगी, जिससे लंबित मामलों का बोझ कम होगा। कार्यक्रम में एनसीबी द...