चम्पावत, अप्रैल 27 -- चम्पावत। फिट उत्तराखंड मूवमेंट के तहत एसपी अजय गणपति ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए नई पहल शुरू की गई है। जिसमें तीन चरणों में फिटनेस अभियान एवं तनाव प्रबंधन से सम्बंधित कार्ययोजना तैयार की गई है। एसपी ने बताया कि प्रथम चरण में ऐसे पुलिस अधिकारी, कर्मचारी जो स्वस्थ्य हैं, उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाय रखने के लिए समय-समय पर पीटी, परेड, योग-प्राणायाम अन्य शारीरिक क्रियाकलाप के माध्यम पुलिस लाईन में अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। सभी थानों में सप्ताह में एक दिन शारीरिक क्रियाकलाप, योग प्रणायाम एवं अन्य शारीरिक क्रियाकलाप कराएं जाएंगे साथ ही प्रत्येक माह सबसे फिट पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। द्वितीय चरण में ऐसे पुलिसकर्मी जो गैर संचारी रोगों या जिनका शूगर लेवल, कॉलेस्ट्रॉल, ब...