छपरा, दिसम्बर 26 -- छपरा, हमारे संवाददाता। पुलिस कर्मियों की वर्दी पहनावे, अनुशासन, शारीरिक फिटनेस और परेड कौशल का गहन मूल्यांकन शुक्रवार को पुलिस केंद्र, सारण में आयोजित परेड के दौरान किया गया। सीनियर एसपी डॉ. कुमार आशीष व एसपी ग्रामीण संजय कुमार ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया। कड़ाके की ठंड के बावजूद परेड मैदान में पुलिस बल का उत्साह, ऊर्जा और कर्तव्य के प्रति समर्पण स्पष्ट रूप से देखने को मिला। निरीक्षण के दौरान सीनियर एसपी ने परेड की सलामी ली और सिपाहियों के पीटी और परेड प्रदर्शन का अवलोकन किया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षु सिपाहियों के कठिन परिश्रम, अनुशासन और प्रशिक्षण के प्रति लगन की सराहना की। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान पाई गई छोटी-छोटी कमियों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए उनके सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपने स...