बांदा, नवम्बर 7 -- बांदा। संवाददाता चिल्ला कस्बा निवासी अरुण कुमार निषाद पुत्र रामनरेश ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है। कहा कि उसकी दुकान में कस्बा निवासी शुभम वर्मा मोबाइल ठीक कराने आया करता था। उसकी किसी महिला से बातचीत होती थी। उसके पति ने शुभम की शिकायत कस्बा इंचार्ज संतोष पटेल से शिकायत की। आरोप लगाया कि उन्होंने प्रताड़ित कर दस हजार रुपये की मांग की। जबकिन कोई तहरीर है न ही शिकायत। पीड़ित ने कहा कि यदि कस्बा इंचार्ज व सिपाही के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही नहीं की जाती तो वह मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह को बाध्य होगा। एएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...