महाराजगंज, अगस्त 8 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। सेवा भारती की ओर से नौतनवा थाना परिसर में रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बहनों ने अधिकारियों व जवानों को राखी बांधकर सुरक्षा का वचन लिया। मुख्य अतिथि सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी ने राक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुरक्षा के प्रति हम सदैव संकल्पित हैं। कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सम्मिलित होकर जवानों की कलाइयों पर राखी बांधी। इस दौरान थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव, चौकी प्रभारी छोटेलाल, राधेश्याम सिंह, ओमप्रकाश वर्मा ,गोपाल जोशी, जन्मेजय सिंह, किशोर मधेशिया, संदीप सिंह , श्र चंदा बहन, शुरेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...