बागपत, जनवरी 29 -- स्ट्रीशीटर कविंद्र और उसके साले जितेंद्र की हत्या के मामले में जेल में बंद दो बदमाश मंगलवार की दोपहर पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों की आंखों में चाट मसाला झोंककर फरार हो गए। पता चलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घेराबंदी की, तो एक बदमाश कलेक्ट्रेट की पेयजल टंकी पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा। पुलिस अधिकारियों ने घंटों तक उसकी मान-मनोव्वल की, तब जाकर वह पेयजल टंकी से नीचे उतरा। वहीं, दूसरा फरार हत्यारोपी अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए जंगल में कांबिंग कर रही है। ग्राम मंसूरपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर कविंद्र व उसके साले कुलदीप निवासी ग्राम नवीपुर (गाजियाबाद) की गत 2 अगस्त 2024 की रात में मंसूरपुर-खैला के जंगल में नलकूप के पास गोलियों से भूनकर हत्या की गई थी। कुलदीप के भाई एडवोकेट संदीप ...