मुरादाबाद, नवम्बर 16 -- मुरादाबाद। नारी एवं बाल उत्थान समिति के तत्वावधान में पुलिस लाइन में निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डीआईजी मुनिराज जी और एसएसपी सतपाल अंतिल ने किया। कैम्प में डॉक्टर डॉ. अर्शी खुराना, डॉ राजकपूर, डॉ. यूसुफ खान, डॉ. प्रतीक गर्ग, ऋचा अग्रवाल, अर्जुन टंडन 15 से अधिक डॉक्टरों ने पुलिस अधिकारियों, सिपाहियों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच पड़ताल की। सभी को आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श और दवाएं दी गईं। इस दौरान नारी एवं बाल उत्थान समिति के अध्यक्ष मुकुल अग्रवाल, एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार समेत कई सीओ, इंस्पेक्टर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...