फरीदाबाद, जुलाई 30 -- फरीदाबाद। सेक्टर 21-सी स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में एक स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। पार्क अस्पताल की टीम ने पुलिसकर्मियों की बीपी, शुगर, ईसीजी जैसी जांचें कीं। करीब 65 पुलिस कर्मचारियों ने इस शिविर का लाभ उठाया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 30 जुलाई को पार्क अस्पताल फरीदाबाद की टीम द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, ईसीजी, बीएमआई, ऑर्थोपेडिक और विजन जांच जैसी सेवाएं दी गईं। पुलिस कर्मचारियों की 24 घंटे ड्यूटी होने की वजह से उनका स्वास्थ्य प्रभावित होता है। इसे ध्यान में रखते हुए समय-समय पर ऐसे शिविर लगाए जाते हैं। इस मौके पर पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार शिविर का आयोजन हुआ। फरीदाबाद पुलिस ने पार्क अस्पताल की टीम का आभार जताया और भविष्य ...