कानपुर, नवम्बर 28 -- पुलिस कमिश्नर परिसर में शुक्रवार को परिसर से मूकबधिर चालकों की जागरूकता के लिए रैली निकाली गई। पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने रैली को रवाना करते हुए आम लोगों से अपील की कि वे लोग ड्राइविंग करते समय मूकबधिर चालकों का सम्मान करें। कार्यक्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष सिंह,संयुक्त पुलिस आयुक्त विनोद कुमार,डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार मौजूद रहे। डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने आनंदराम जयपुरिया स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए नियमों के पालन की बात कही। प्रबंधन से कहा कि छात्र यदि स्कूटी से आते हैं तो अभिभावकों को बुला उन्हें मना करें। ट्रैफिक नियमों के पालन औऱ हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें, इसके लिए उन्हें रोज प्रार्थना में जागरूक करें। टीएसआई ने अपने-अपने इलाकों में जाकर जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...