बक्सर, अगस्त 16 -- पेज चार के लिए ---- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। किला मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान तीन इंस्पेक्टरों को पुलिस कप्तान की तरफ से बेहतर काम के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया। कप्तान के हाथों प्रशस्ति पत्र पाने वालों में मुफस्सिल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शंभू भगत, डुमरांव थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय सिन्हा और कोर्ट ड्यूटी में तैनात इंस्पेक्टर चंदन झा शामिल हैं। इंस्पेक्टर शंभू भगत को मुकदमे के अनुसंधान के लिए पुरस्कृत किया गया। वहीं इंस्पेक्टर चंदन झा व संजय सिन्हा को स्पीडी ट्रायल के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...