मेरठ, नवम्बर 2 -- उत्तर प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए भर्ती परीक्षा के पहले दिन उपस्थिति बेहद कम रही। शनिवार को आयोजित परीक्षा में लगभग 60 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। जिलेभर में कुल 12,240 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, जिनमें से केवल 4,976 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 7,264 अनुपस्थित रहे। जिले में 26 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा एक ही पाली में कराई गई। परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण, नकलविहीन और व्यवस्थित माहौल में संपन्न हुई। सुरक्षा के मद्देनज़र ट्रिपल लेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई थी। -सुरक्षा और निगरानी रही अभेद्य हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी लगाए गए थे, जो कंट्रोल रूम से लाइव जुड़े थे। एक पुलिस उपअधीक्षक, निरीक्षक, दो पुलिसकर्मी और तकनीकी टीम मॉनिटरिंग करती रही। सभी कें...