महाराजगंज, मई 5 -- महराजगंज, निज संवाददाता। पड़ोसी मुल्क नेपाल व बिहार सीमा से जुड़े जिले में पुलिस ऑपरेशन त्रिनेत्र से जिले में शांति व्यवस्था पर सीसीटीवी से सर्विलांस कर रही है। हाईटेक होती व्यवस्था का आलम यह है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से इंडो-नेपाल बार्डर समेत अन्य जिलों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण पन्द्रह चौराहों पर रियल टाइम निगरानी की जा रही है। किसी भी असमान्य गतिविधि का फुटेज स्क्रीन पर आते ही कंट्रोल रूम से फौरन वायरलेस से सम्पर्क कर स्थिति की जानकारी कंट्रोल रूम ले रहा है। आपरेशन त्रिनेत्र के तहत जिले भर में 16 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे पुलिस जन सहयोग व अन्य विभागों के माध्यम से लगवा चुकी है। इन सभी कैमरों को पुलिस के वेब पोर्टल से लिंक किया गया है। पुलिस कार्यालय के अलावा नौ थानों में सीसीटीवी सर्विलांस के...