रुद्रपुर, अगस्त 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ऊधमसिंह नगर पुलिस की कंट्रोल रूम से सीधे चालानी कार्रवाई प्रभावी साबित हो रही है। अगस्त में ही कंट्रोल रूम से 223 चालान काटे गए और 2.35 लाख जुर्माना वसूला गया। जिले में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम के माध्यम से पूरे जिले में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट चलना और गलत दिशा में वाहन दौड़ाने जैसे उल्लंघनों पर पुलिस ने नजर रखी। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई यातायात नियमों का पालन कराने और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से की गई है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कंट्रोल रूम की टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि...