लोहरदगा, अप्रैल 29 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा के भंडरा में जंगली हाथी के आतंक से प्रखंड क्षेत्र के लोग भयभीत हैं। इधर पुलिस और वन विभाग ने हाथी से दूर रहने की अपील की है। मंगलवार के अहले सुबह एक जंगली हाथी भंडरा की तरफ से अखिलेश्वर धाम होते हुए बिछिया टोली, लड़ाई टंगरा की तरफ से घूमते हुए कुम्हारिया बगुला पतरा पहुंचा है। यह जंगली हाथी भंडरा के तरफ से कुंबाटोली होते हुए अखिलेश्वर धाम की तरफ से गया है। भंडरा के लोगों ने अहले सुबह हाथी को कुंबटोली से अखिलेश्वर धाम की तरफ जाते देखा। बगुला पतरा के पास कुम्हरिया के किसान के तरबूज के खेत में दो घंटे तक तरबूज खाया और फसल को तहस-नहस कर दिया। जंगली हाथी को देखने के लिए लोगों की भीड़ बनी हुई है। पुलिस एवं वन विभाग के कर्मियों ने लोगों को हाथी से दूरी बनाकर रहने की हिदायत दी है। हाथी के रिहायशी इला...