समस्तीपुर, जून 10 -- रोसड़ा, एप्र। शहर के गांधी चौक के समीप रविवार की रात उत्पाद विभाग टीम एवं स्थानीय लोगों के बीच उस समय झड़प हो गया जब उत्पाद पुलिस छापेमारी में जुटी थी। गांधी चौक मोहल्लेवासियों का कहना था कि बगैर महिला पुलिस के उत्पाद टीम घर में प्रवेश कर गयी। इसी बात को लेकर मोहल्लेवासी पुलिस कर्मियों से उलझ गए। बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों पक्षों के बीच झड़प की नौबत आ गयी। इसमें 03 पुलिस कर्मी तथा 10 मोहल्लेवासी के चोटिल होने की खबर है। जिसमें उत्पाद थाना रोसड़ा के पुलिस कर्मी अरविंद कुमार राम, तारा मंडल कुमार एवं पवन कुमार तथा स्थानीय लोगों में शांति देवी, सोनी देवी, मोरो देवी, पचिया देवी, बसंती देवी,मनचुन देवी,राहुल कुमार, संतोष कुमार,किरण देवी एवं अजय कुमार शामिल हैं। घटना के पश्चात मुहल्लावासियों ने उत्पाद पुलिस पर उत्पात मचाने का आरोप ...