जौनपुर, जून 16 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर गांव स्थित जन सेवा केन्द्र संचालक को 6 जून को गोली मारकर लूट करने वाले गिरोह से पुलिस की रविवार की देर रात मुठभेड़ हो गयी। बद्दोपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोली चली। पुलिस की गोली से दो लूटेरे पैर में गोली लगने के कारण घायल होकर गिर पड़े। साथियों को पैर में गोली लगते देख अन्य बदमाश घबरा गए। पुलिस ने गोली से घायल दोनों बदमाशों के साथ मौके से छह लूटेरो को गिरफ्तार कर लिया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हत्या प्रयास की धारा में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। निजामपुर में अरबाब टूर एंड ट्रेवल्स जन सेवा केन्द्र संचालक सऊद पुत्र तौफीक निवासी कौड़ियां से कार सवार बदमाशों ने लूट कि नियत से हमला बोल दिया था। इस दौरान जब कुछ नहीं ...