गोरखपुर, अप्रैल 20 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह बारिश के बावजूद जनता दर्शन में जुटे 300 लोगों की फरियाद सुनी। उन्होंने पुलिस और राजस्व के मामलों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। वहीं फरियादियों को आश्वस्त किया कि सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी। मुख्यमंत्री के गोरखपुर प्रवास पर होने के चलते शनिवार सुबह बड़ी संख्या में फरियादी जनता दर्शन में शामिल होने पहुंचे थे। बारिश की वजह से मुख्यमंत्री ने फरियादियों के बैठने की व्यवस्था महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में कराई। इस दौरान उन्होंने 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। सभी को आश्वस्त किया उनकी समस्या का निस्तारण करना सरकार की प्राथमिकता है। सीएम ने लोगों की समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र लेकर उसे अधिकारियों की इस ...