सिद्धार्थ, अगस्त 17 -- बढ़नी, हिन्दुस्तान संवाद। बढ़नी कस्बे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ पुलिस कर्मियों व युवकों में नोकझोंक होता दिख रहा है। हांलाकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो को लेकर कस्बे का माहौल गर्म हो गया है। बढ़नी कस्बे के चट्टी बाजार के तीन युवकों ने तीन पुलिस वालों पर दुर्व्यवहार व मारपीट का आरोप लगाते हुए सांसद व एसपी से मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने भी सोशल मीडिया पर पुलिस के कृत्य की निंदा करते हुए पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष ढेबरुआ गौरव सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात कुछ युवक पचपेड़वा तिराहे पर शोर करते हुए जा रहे थे। जब उनको वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने रोका तो युवकों ने कहा कि...