मुंगेर, दिसम्बर 8 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर थानाक्षेत्र के मोहनगंज वार्ड संख्या 17 में बीएसएफ जवान सुनील कुमार और बिहार पुलिस के जवान रविंद्र कुमार के बीच मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। दोनों ने एक-दूसरे पर गाली-गलौज,धमकी और हमले के प्रयास का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है। सुनील कुमार का आरोप है कि रविंद्र यादव कुछ अज्ञात लोगों के साथ लाठी-डंडे व पत्थर से हमला करने पहुंचे, जिससे वह परिवार सहित घर में बंद होकर पुलिस को सूचना देने को मजबूर हुए। उन्होंने पूरे घटनाक्रम के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। उधर, रविंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि सुनील कुमार और उनके परिजन ने सड़क पर मिट्टी गिराने और पानी का चैंबर बनाने से रोकने पर गाली-गलौज एवं धमकी दी। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि दोनों प...