सहारनपुर, अक्टूबर 5 -- पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों के पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचे, दो खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस, एक बाइक रेडा, एक ऑक्सीजन सिलेंडर, एक एलपीजी सिलेंडर व एक गैस कटर मशीन उपकरण बरामद किए है। शनिवार की रात्रि मिर्जापुर थाना प्रभारी सुनिल नागर व हथनीकुण्ड चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ रायपुर से हथिनीकुंड जाने वाले रोड पर गांव खेडी मुस्तकम तिराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनो की चेकिंग कर रहे थे। तभी ग्राम रायपुर की तरफ से हथिनीकुंड जाने वाले रोड पर एक मोटरसाइकिल रेहड़ा पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति आते दिखायी दिए। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी दिखाकर उन्हे रुकने का ईशारा किया गया, लेकिन रूकने के बजाय संदिग्ध व्यक्त...