सिद्धार्थ, सितम्बर 28 -- मिश्रौलिया। दुर्गा पूजा व दशहरा के त्योहारों को लेकर शनिवार को आसपास के इलाकों में पुलिस व पीएससी की संयुक्त टीम ने फ्लैग मार्च कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। गौरडीह, गोनरा, मिठौवा, बेलवा कुसम्ही, भगवतपुर और बढ़या चौराहे तक किए गए फ्लैग मार्च में स्थानीय लोगों को त्योहार सुकून से मनाने का संदेश भी दिया गया। इस दौरान पीएससी दसवीं बटालियन बी कंपनी बाराबंकी के टीम कमांडर अशोक कुमार और थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने लोगों से अपील की कि वें त्योहार को शांति और नियमों का पालन करते हुए मनाएं। इस दौरान एसआई राम दरश यादव, महेंद्र कुमार, धर्मराज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...