मेरठ, दिसम्बर 12 -- किठौर। बुधवार देर शाम नहर कोठी के पास पुलिस और पशु चोरों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पैर में गोली लगने से दो चोर घायल हो गए। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। घायल आरोपियों से तमंचा और कारतूस बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया। अभी तक कुल चार पशु चोर गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनसे एक पिकअप भी मिला है। पुलिस के अनुसार इस गिरोह के तीन अन्य सदस्य अभी फरार हैं। 28 नवंबर की रात असीलपुर निवासी आसिफ पुत्र कामुद्दीन के घर से एक भैंस और कटिया चोरी हो गई थी। अगली सुबह रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर प्रताप सिंह के मुताबिक जांच के दौरान शहजाद, आलिम, इमरान, फुरकान, साजिद (दो नाम मिलते हैं) और नासिर नाम के आरोपियों के नाम सामने आए। पुलिस टीम ने साईफन चौकी क्षेत्र में मध्य गंग नहर के किनारे चेकिंग के दौरान एक बोलेरो पिकअप को र...