बलिया, जुलाई 31 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। करंट की चपेट में आने से मंगलवार की शाम युवक की मौत के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को चक्का जाम कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। युवक और महिलाएं ईंट-पत्थर के साथ ही सब्जी-फल रखने वाला कैरेट फेंकने लगे। जवाब में पुलिस ने मोर्चा खोल दिया और लाठी चार्ज करते हुए प्रदर्शन करने वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इससे मौके पर भगदड़ मच गयी। आसपास के लोगों ने दुकानों और घरों में घुसकर खुद को सुरक्षित किया। फिलहाल किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। मंगलवार की शाम करंट की चपेट में आने से नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 11 निवासी राकेश तुरहा की मौत हो गई। मृतक के बड़े पिता ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले संजीव पाण्डेय शाम को चार बजे अपने घर की बिजली ठीक कराने के लिए राकेश को ...