लोहरदगा, जनवरी 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले केअतिसुदूरवर्ती और दुर्गम इलाकों में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पुलिस प्रशासन की ओर से एक मानवीय पहल देखने को मिली है। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत किस्को जोबांग, पेशरार कुडू, सहित अन्य थाना क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। लोहरदगा पुलिस कप्तान सादिक अनवर रिजवी के निर्देशानुसार किस्को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वेदांत शंकर के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत अति सुदूरवर्ती और दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच करीब 500 पीस कंबल का वितरण किया गया।बता दें की घने जंगलों और दूर-दराज़ इलाकों में रहने वाले लोगों तक पहुंचना आसान नहीं होता, लेकिन इसके बावजूद लोहरदगा पुलिस व एसएसबी की टीम चलकर दुर्गम रास्तों को पार करते हुए ...