बिजनौर, जून 12 -- भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए पुलिस और पत्रकारों ने संयुक्त रूप से छबील लगा कर राहगीरों को शर्बत पिलाया। पुलिस तथा पत्रकारों द्वारा ठंडा शर्बत पिलाकर राहगीरों को गर्मी से राहत पंहुचाने का प्रयास किया गया। गुरूवार को पुलिस स्टेशन के सामने आयोजित शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद संगठन रूह अफजा युक्त ठंडा शर्बत पिलाकर राहगीरों को चिल चिलाती धूप तथा भीषण गर्मी से राहत दिलाई गई। महिलाओं तथा बच्चों सहित शिविर के सामने से गुजर रहे वाहनों को रोककर हजारों लोगों को शर्बत पिलाया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भविष्य में भी जनसहयोग से नियमित तौर पर जनहित के लिए कार्य आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर थाना प्रभारी सुमित राठी, एसएसआई श्रीपाल सिंह, एसआई हरवीर सिंह, प्रवीण कुमार, पुलिसकर्मी विशाल मालिक, विपिन कुमार, पीयूष कु...