मुरादाबाद, मई 20 -- टाउन हाल पर सुबह से ही फड़ विक्रेताओं ने अपना-अपना सामान सजाना शुरू कर दिया। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस और नगर निगम की प्रवर्तन दल की टीम मौके पर पहुंची। एनाउंसमेंट कर खुद ही फड़ों को हटाए जाने की अपील की। तीस मिनट के भीतर कुछ फड़ विक्रेताओं के द्वारा सामान को समेट लिया गया, लेकिन कुछ लगाए रहे। निगम टीम और पुलिस ने सभी को हटवा दिया। चेतावनी दी कि दोबारा फड़ों को न लगाया जाए। इसके बाद पुलिस व निगम की टीम चली गई। शाम होते-होते हुए एक बार फिर से बाजार सजना शुरू हो गया। दोबारा से निगम व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जबरन फड़ों को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान मामूली नोकझोंक भी हुई। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि मंगल बाजार अवैध रूप से लगाया जा रहा है। इसे किसी भी कीमत पर लगने नहीं दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...